केंद्रीय विद्यालय : पहली कक्षा में प्रवेश की तीसरी सूची 10 को


नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए पहली कक्षा के लिए जा रहे दाखिलों की दूसरी सूची जारी कर दी है। ऐसे अभिभावक जिन्होंने केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में दाखिले के लिए अपने बच्चे का फॉर्म भरा था वह केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर सूची देख सकते हैं।

केंद्रीय विद्यालय संगठन 10 मई को तीसरी सूची जारी करेगा। इसके अलावा जो छात्र सामान्य कैटेगरी की प्रोविजन सूची में चुने जाएंगे उनकी सूची 17 मई तक कभी भी जारी की जा सकती है। अगर कोई सीट खाली बचती है तो उन पर प्रोविजन सूची वाले बच्चों का दाखिला किया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कहा है कि 11वीं को छोडक़र बाकी सभी कक्षाओं में दाखिले की अंतिम तिथि 30 जून रखी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post