'चकदा एक्सप्रेस' से चार साल बाद अनुष्का की वापसी


मुंबई। अपनी आगली फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' के लिए अनुष्का शर्मा जीतोड़ मेहनत कर रही हैं। इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग को लेकर अपनी आपबीती साझा की। इस फिल्म से अनुष्का ने चार साल बाद अभिनय में वापसी की है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर अपने अभ्यास सत्र के डाउनटाइम से एक सेल्फी साझा की। सेल्फी में उन्हें सफेद टी-शर्ट में देखा जा सकता है, जिसमें उनके बाल बंधे हुए हैं।

तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- "काश बचपन में कुछ तो क्रिकेट खेला होता तो आज हालत ऐसी ना होती।"

प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित 'चकदा एक्सप्रेस' झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है, जो 2012 में पद्मश्री पाने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post