महाराष्ट्र सरकार पर संकट के बादल, एकनाथ शिंदे सहित कई शिवेसना विधायकों का सूरत में डेरा!


महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे।

सूरत/मुंबई।  महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी के समूह नेता एकनाथ शिंदे ने बगावत करते हुए शिव सेना से अलग होने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने ट‍्वीटर हैंडल से ‘शिवसेना’ हटा दिया है। शिंदे ने कहा,‘हम असली शिवसेना हैं।’ 

सूचना है कि वह शिवसेना के करीब 22 विधायकों को लेकर सूरत पहुंचे हैं। वहीं इस बगावत के बाद शिंदे को महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी के समूह नेता पद से हटा दिया गया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को शिंदे को हटाने की जानकारी दी। 

राउत ने संवाददाताओं से कहा कि शिंदे की जगह अजय चौधरी को विधानसभा में शिवसेना का समूह नेता बनाया गया है। सोमवार को महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों में शिवसेना के नेतृत्व वाले महा विकास आघाडी को झटका लगने के बाद शिंदे से संपर्क नहीं हो पा रहा है। वह पार्टी के कुछ विधायकों के साथ गुजरात के सूरत शहर स्थित एक होटल में डेरा डाले हुए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post