बरगी में हर्षोल्लास से मनाई गई ईद-उज्जुहा



बरगी नगर। इस्लामिक धर्मावलंबियों द्वारा मनाए जाने वाले बलिदान और कुर्बानी के पवित्र पर्व ईद उल अजहा पूरे हर्षोल्लास से ग्रामीण क्षेत्रों में भी मनाई गई। इस अवसर पर ईद की नमाज का आयोजन आज बरगी नगर हरदुली की मदीना जामा मस्जिद में मेहमान हाफिज वा कारी मौलाना दस्तगीर और बरगी नगर पेश इमाम अलीमुद्दीन द्वारा ईद की नमाज अता कराई गई। 

नमाज के पूर्व सभी को बताया गया कि इस्लामिक मान्यता के अनुसार हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम अपने पुत्र हज़रत इस्माइल अलैहिस्सलाम इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा कि राह में कुर्बान करने जा रहे थे, तो अल्लाह ने उसके पुत्र को जीवनदान दे दिया तभी  से जिसकी याद में यह पर्व आज भी मनाया जा रहा है।

नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लग कर ईद की शुभकामनाएं देते हुए अपने मुल्क की कामयाबी के लिए हाथ उठाकर दुआएं मांगी 

इस अवसर पर मदीना जामा मस्जिद कमेटी के सदर जनाब पप्पू भाई जान, ग्राम मनकेडी के ग्राम प्रमुख  हफीज मालगुजार, शेख मक्कू, शेख महमूद, रब कुरैशी, शेख अमीन, शेख मुस्तफा, अतीक खान, शेख बहाव खान, शेख नसीम, बबलू मंसूरी, गुलाम नबी और नव जवान मुस्लिम एक्शन कमेटी के सभी युवाओं की उपस्थिति रही। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 बरगी ग्राम पड़रहा ग्राम सोहड़ ग्राम डूंगरिया तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी ईद उल अजहा की नमाज हर्षोल्लास के साथ अदा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post