डेरा प्रमुख राम रहीम असली, हाईकोर्ट ने लगाई याचिकाकर्ताओं को कड़ी फटकार



रोहतक। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने राम रहीम को नकली बताने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि गुरमीत राम रहीम असली है। उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं को कड़ी फटकार लगाई है, न्यायालय ने कहा कि हाईकोर्ट इस तरह की याचिका सुनने के लिए नहीं है। याचिका दायर करते वक्त दिमाग लगाना चाहिए। 

दरअसल अंबाला, चंडीगढ़ व पंचकूला के श्रद्धालुओं ने हाईकोर्ट में अर्जी दी थी कि सुनारिया जेल से पैरोल पर बाहर आए डेरा प्रमुख राम रहीम नकली है।साथ ही याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया था कि पैरोल पर आए राम रहीम के हाव-भाव अलग है और कद काठी में भी फर्क है। इसके अलावा उन्होंने राम रहीम के नकली होने की कई अन्य दलीलें भी दी थी। 

मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिका को सिरे से खारिज करते हुए याचिकाकर्ताओं को कड़ी फटकार लगाई है। डेरे प्रबंधन के श्रद्धालुओं ने कहा है कि डेरे व राम रहीम की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post