विश्व आदिवासी दिवस पर बरगी नगर में हुए विविध आयोजन



बरगी नगर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बरगी नगर के समीपई ग्राम गुल्ला पाठ में गुल्ला पाठ बड़ादेव सेवा समिति द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जो नई बस्ती मां नर्मदा के तट से बड़ा देव स्थान के चबूतरा स्थल तक पहुंची। 

प्रभात फेरी के पहुंचने के बाद यहां पर पारंपरिक पूजा-अर्चना तथा आदिवासी झंडा वंदन कर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद गोंडी संस्कृति के कार्यक्रमों का विधिवत आयोजन किया गया। इस अवसर पर आये हुए सभी श्रद्धालुओं को भंडारा भोज भी कराया गया। 

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मुन्नी बाई उईके, मगरधा सरपंच इंदर सिंह तिलकाम, तुनिया सरपंच सूरज धुर्वे, विशाल तिलकाम, घनश्याम मरावी, अशोक भलावी, मूलचंद्र नेताम और राजकुमार आर्मो की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post