मयूरी कला केंद्र के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उसके बाद कदम संस्था के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुतियां दी गयी। समूचे भारत में प्रसिद्ध अहीर नृत्य की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गयी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आलोक मिश्रा, जुगराज धर जी द्विवेदी, गोविंद यादव ने उपस्थित श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मैदान पर स्क्रीन के माध्यम से ऑनलाइन अपना उद्बोधन रांझी की जनता को दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू ने रांझी की जनता को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं। सभा की ओर से आयोजन समिति के अध्यक्ष अंकित पटेल व सह संयोजक पुष्पराज पांडेय ने जनता व प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
- रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन
कार्यक्रम के अंत में प्रभु श्री राम जी व रावण के युद्ध का मंचन हुआ। उसके उपरांत प्रभु राम ने रावण वध किया। सारा क्षेत्र श्री राम के जय घोष से गुंजायमान हो गया। इस के बाद मनमोहक आतिशबाजी के बीच रावण, मेघनाथ व कुम्भकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। तदुपरान्त प्रभु श्री राम श्रीजानकी जी हनुमान जी व समूचे दरबार की आरती की गई ।
- इनका रहा विशेष सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक अनुराग तिवारी, पुष्पराज पांडे, अखिल तिवारी, अशुतोष वत्स, अनिल चौबे, हरीश अहिरवार, वैभव पांडेय, रूपेश सिंह, असीम दुबे, जग्गू विश्वकर्मा, संतोष तिवारी, निशांत भसीन, संजू ठाकुर, उदित पिल्लई, निकेश मिश्र, आलोक भट्ट, नारायण गुप्ता, आशीष पांडेय, अमन भल्ला, कार्तिक कोतवाल, राकेश झारिया, देवा झारिया,बलबीर भाई, रवि राय, कृष्ण कांत दुबे, आशीष दत्त ने विशेष योगदान दिया।
Post a Comment