बिहार सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी हो जातिगत जनगणना : बहादुर सिंह लोधी

पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश की बैठक आयोजित


जबलपुर। अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संगठन, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ, पिछड़ा वर्ग महासभा आदि के तत्वावधान में पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा जबलपुर के पटेल भवन में आयोजित बैठक में मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहादुर सिंह लोधी ने पिछड़े वर्ग के सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए महाकौशल विंध्य बुंदेलखंड में पिछड़े वर्ग के लोगों को जाति जनगणना के लाभ से अवगत कराने के लिए गांव-गांव चौपाल एवं रथ यात्रा के माध्यम से जन जागरण करने का आह्वान और जन आंदोलन करने की आवश्यकता बताई। 
  • पिछड़े वर्ग के हक के आरक्षण के मामले में राजनीतिक साजिश : सूरज जायसवाल
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह जदयू प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पिछडे वर्ग लोगों के साथ एक साजिश पूर्ण ढंग के तहत राजनीतिक क्षेत्र में पिछड़े वर्ग के बढ़ते वजूद को रोकने के लिए न्यायालय की मदद से स्थानीय निकाय और पंचायत में आरक्षण को प्रभावित किया गया। पहले 27% आरक्षण मिलता था, जिसको न्यायालय के आदेश के चलते मात्र पंचायतों में 8 प्रतिशत और स्थानीय निकाय चुनाव में लगभग 11% आरक्षण ही मिल पाया है। यह इसलिए हुआ क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार सर्वोच्च न्यायालय में पिछड़े वर्ग के जनसंख्या अनुपात आरक्षण को प्रस्तुत करने में असफल रही है। यह अब तभी संभव है जब बिहार की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी जातिगत जनगणना करवाई जाए ताकि न्यायालय को तथ्यात्मक आंकड़ों के साथ पिछड़े वर्ग के हक के आरक्षण को दिया जा सके। 
  • प्रदेश में पिछड़े वर्ग की एकजुटता से ही  मिलेगा हक़ :  इंद्र कुमार पटेल
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष इंद्र कुमार पटेल ने अपने उद्गार ने कहा की मध्यप्रदेश में पिछड़े वर्ग की एकजुटता ही उनके राजनीतिक आर्थिक और सामाजिक उत्थान का माध्यम बन सकती है। 
  • पिछड़े वर्ग को आरक्षण न देने में भाजपा और कांग्रेस की सांठगांठ :  राजकुमार राजपूत 
पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने राज्य सरकार के द्वारा पिछड़े वर्ग का पक्ष मजबूती के साथ न्यायालय में ना रखने का आरोप लगाया और कहा कि  कांग्रेस और भाजपा दोनों की नूरा कुश्ती ने पिछड़े वर्ग के आरक्षण को बहुत ठेस पहुंचाई है और आरएसएस की जो मूल भावना आरक्षण को खत्म करने की है। इसका पुरजोर विरोध और जन जागरण के माध्यम से पिछड़े वर्ग हरिजन आदिवासी को जागृत करते हुए जन आंदोलन की आवश्यकता है। 
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद आरपी साहू ने विस्तार से रथ यात्रा की आवश्यकता और पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करने की बात कही। एडवोकेट उदय साहू के द्वारा मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में पिछड़े वर्ग के हित में की जा रही है। पिछड़े वर्ग के आरक्षण के समर्थन में की जा रही कार्यवाही की सभी ने प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। 
  • सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना को लेकर रथ यात्रा जल्द 
बैठक में इस बात का निर्णय हुआ कि महाकौशल विंध्य और बुंदेलखंड में शीघ्र ही सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना को लेकर रथ यात्रा की शुरुआत की जाएगी जिस की तिथि बहुत जल्दी घोषित कर दी जाएगी। 
  • ये रहे उपस्थित 
बैठक में प्रशांत चौरसिया, डॉ. रामेश्वर रावत, एमडी मोर नर्मदा प्रसाद पटेल, हरिप्रसाद पटेल, राम मिलन पटेल, फूल चंद पटेल, शंकर लाल पटेल, सज्जन सिंह किरार, डॉ. अशोक कुशवाहा, अमरेश पटेल, गोविंद पटेल, मनमोहन सिंह, अजीत ठाकुर, संजय सेन, श्री कुशवाहा, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे। 
कार्यक्रम का संचालन नोखे लाल प्रजापति ने किया और आभार प्रदर्शन पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा जबलपुर के जिलाध्यक्ष रामकुमार पटेल ने किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post