अब सिर्फ ‘आकाशवाणी' ...‘ऑल इंडिया रेडियो' नहीं !


नई दिल्ली। सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने अपनी रेडियो सेवा के संदर्भ में ‘ऑल इंडिया रेडियो' (एआईआर) नाम का इस्तेमाल न करने और इसे ‘आकाशवाणी' ही करने का फैसला किया है, जैसा कि कानून में उल्लेख है। ‘आकाशवाणी' की महानिदेशक वसुधा गुप्ता द्वारा जारी एक आंतरिक आदेश में इस वैधानिक प्रावधान को ‘तत्काल प्रभाव से लागू' करने का अनुरोध किया गया है, जिसके जरिये एआईआर (ऑल इंडिया रेडियो) का नाम बदलकर ‘आकाशवाणी' कर दिया गया था। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने कहा, ‘यह सरकार का बहुत पुराना फैसला है जो पहले लागू नहीं किया गया था। अब हम इसे लागू कर रहे हैं।'

Post a Comment

Previous Post Next Post