सरकारी स्कूलों की शिक्षा गुणवत्तापूर्ण : सांसद आशीष दुबे

जिला स्तरीय स्कूल चलें हम कार्यक्रम मॉडल स्कूल में आयोजित


जबलपुर | जिला स्तरीय स्कूल चलें हम कार्यक्रम का आयोजन पंडित लज्‍जा शंकर झा उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय मॉडल स्‍कूल जबलपुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ। भोपाल से स्कूल चले हम कार्यक्रम का प्रसारण से उपस्थित बच्चों एवं पालकों में ख़ुशी का वातावरण निर्मित हो गया। मुख्यमंत्री के उद्बोधन को उपस्थित जन समुदाय ने पूरी तल्लीनता से सुना तथा सराहा।
कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी स्कूलों में शिक्षा गुणवत्तापूर्ण हैं, बच्चे शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के गुर भी सीख रहे हैं। शिक्षा के लिये केन्‍द्र व प्रदेश की सरकार लगातार उच्‍च स्‍तर पर प्रयास कर रहा हैं। उन्‍होंने सभी बच्‍चों से कहा कि वे खूब मन लगाकर पढाई करें। 

  • खूब बढ़ो, नाम रोशन करो : विधायक अशोक रोहाणी

कार्यक्रम के दौरान विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि बच्चों आप लोग खूब पढ़ो, शासन आप सबकी पढाई के प्रति गंभीर हैं। आप सबको खूब पढ़ लिखकर जबलपुर के साथ देश प्रदेश का नाम रोशन करना हैं। 

  • पढ़ाई में नहीं आएगी कोई समस्या : महापौर जगत बहादुर सिंह 

महापौर जगत बहादुर सिंह ने भी कहा कि सभी बच्‍चे मन लगाकर पढ़ाई करें। शिक्षा में नए-नए संसाधनों का प्रयोग हो रहा हैं। अगर किसी बच्चे को पढ़ाई में किसी प्रकार से कोई समस्या आ रही है तो वे उनसे तत्काल सम्पर्क करे, उसकी पढ़ाई में किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। 

कार्यक्रम में जिला पंचायत जबलपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा, मॉडल स्कूल के प्राचार्य मुकेश तिवारी सहित अन्‍य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post