![]() |
| झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के डिब्बों के पास बचावकर्मी। |
रांची | झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में 20 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना तड़के पौने चार बजे जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर हुई। रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि पास में एक मालगाड़ी भी पटरी से उतर गई। दुर्घटनास्थल पर मौजूद पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा, ‘हावड़ा-मुंबई ट्रेन ने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मारी।’ पटरी से उतरे डिब्बों में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों की मदद करने का निर्देश दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पांच-पांच लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
- 12 दिन में आठ हादसे
पिछले 12 दिनों में आठ ट्रेन हादसे रेलवे सुरक्षा तंत्र पर सवालिया निशान खड़ा करते हैं। मंगलवार को इस हादसे पहले गत 18 जुलाई को यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। इसमें चार लोगों की जान गयी। अगले दिन गुजरात के वलसाड में मालगाड़ी पटरी से उतरी। फिर 20 जुलाई को अमरोहा में मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। अगले दिन अलवर में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे। उसी दिन यानी 21 जुलाई को पश्चिम बंगाल के राणाघाट में मालगाड़ी पटरी से उतरी। इसके बाद 26 जुलाई को भुवनेश्वर में मालगाड़ी पटरी से उतरी। साेमवार 29 जुलाई को बिहार के समस्तीपुर में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अन्य डिब्बों से अलग हो गई।

एक टिप्पणी भेजें