रेल हादसा : गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 3 की मौत, 20 घायल



गोंडा/उप्र | पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच बृहस्पतिवार दोपहर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में अभी तक 3 लोगों के मरने व 20 लोगों के घायल होने की सूचना है।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही इस साप्ताहिक ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण दो लोगों के मौत की सूचना है।
  • हेल्पलाइन नंबर जारी
लोगों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। लखनऊ में हेल्पलाइन नंबर 8957409292 व गोंडा में 8957400965 है। वहीं, हादसे के कारण 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस व 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है। 

योगी ने गोण्डा में हुई दुर्घटना पर जताया शोक

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को गोण्डा में हुई ट्रेन दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया और जरूरी निर्देश दिये।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म “ एक्स” पर योगी ने शोक संदेश में कहा “ जनपद गोण्डा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दु:खद है। प्रभु श्रीराम से घायलों के शीर्घ स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है।”

Post a Comment

Previous Post Next Post