रांझी तहसील कार्यालय का जल्द होगा लोकार्पण : विधायक अशोक रोहाणी



जबलपुर | केंट विधानसभा के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने रांझी स्थित निर्माणाधीन तहसीली कार्यालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि यह बिल्डिंग शीघ्र ही बनकर तैयार हो ताकि इसका जल्द से जल्द लोकार्पण कर जनता की सुविधा हेतु समर्पित किया जा सकें। 

  • अस्पताल में ड्यूटी पर नहीं मिले तीन डाॅक्टर

इसी दौरान श्री रोहाणी ने शासकीय चिकित्सालय रांझी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जहां तीन डाॅक्टर अनुपस्थित पाये गए, सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा को तुरंत फोन लगाकर अनुपस्थित डाॅक्टरों और अस्पताल में होने वाली परेशानी के संबंध में अवगत कराया एवं शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए | उन्होंने शासकीय अस्पताल परिसर में बन रही नयी बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर रांझी के तहसीलदार राजीव मिश्रा, पीडब्लूडी के राम रघुवंशी, सचिन जैन सहारा, दामोदर सोनी, गुड्डा केवट, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, संतोषी ठाकुर, सावित्री शाह, पुष्पराज सिंह, उदीप रील, आलोक मित्रा, डॉ. कमल विश्वास, दशरथ पटेल, हेमराज सराठे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post