डेंगू-मलेरिया से बचाव व रोकथाम की दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें : कमिश्‍नर

कमिश्‍नर अभय वर्मा ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा 



जबलपुर | संभागीय कमिश्‍नर अभय वर्मा ने विभागीय समीक्षा में उन्‍होंने आरसीएच पोर्टल में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, हाईरिस्‍क प्रेगनेंसी, संस्‍थागत प्रसव के संबंध में जानकारी ली| उन्‍होंने कहा कि संभाग में जितने भी डिलेवरी पाइंट हैं, उन्‍हें क्रियाशील करें, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी तीनों मिलकर कार्य करें। एनआरसी, एसएनसीयू, आरबीएसके, टीकाकरण व परिवार कल्‍याण कार्यक्रम की समीक्षा भी की। 

  • खाद्य पदार्थों में मिलावट के संबंध में सघन जांच जारी रखें

उन्‍होंने दवाईयों की उपलब्‍धता, डेंगू मलेरिया से बचाव व रोकथाम, डायलेसिस, सीटी स्‍केन, एमआरआई, कुष्‍ठरोग व अंधत्‍व निवारण कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। बैठक में उन्‍होंने कहा कि संभाग में संचालित टेस्टिंग लैब सही ढंग से कार्य करे। साथ ही मिलावट व अमानक खाद्य पदार्थों के संबंध में सघन जांच जारी रखें। 

  • आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर आदि को सक्रिय करें

उन्‍होंने आयुष विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि पंचकर्म, आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर आदि को सक्रिय करें। आधुनिक आयुर्वेदिक उपचार पद्धति से आम जन को भी परिचित करायें। बैठक में मत्‍स्‍य विभाग और पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग की समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post