राँझी के कई क्षेत्रों में जल संकट, 10 दिनों तक टैंकरों से होगी जलापूर्ति


जबलपुर। राँझी क्षेत्र के निवासियों को आगामी 10 दिनों तक जल संकट का सामना करना पड़ेगा। जलशोधन संयंत्र राँझी से जुड़ी उच्च स्तरीय टंकी में लीकेज होने के कारण जलापूर्ति बाधित रहेगी। कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि राँझी मुक्तिधाम के पास स्थित इस उच्च स्तरीय टंकी की मरम्मत का कार्य 21 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद रहेगी।

प्रभावित क्षेत्र
मरम्मत कार्य के चलते रविदास नगर-1, रविदास नगर-2, मन्ना बाबा, खेरमाई मंदिर, मुक्तिधाम के पीछे, मुक्तिधाम मार्ग के दोनों ओर और हनुमान नगर जैसे इलाकों में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

जल आपूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था
जलापूर्ति बाधित होने से लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए नगर निगम ने टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

महापौर और निगम अधिकारियों ने खेद जताया
महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, एमआईसी सदस्य एवं जल प्रभारी दामोदर सोनी और नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी का सामना कम से कम करना पड़े।

स्थानीय निवासियों को सुझाव
निवासियों से अनुरोध किया गया है कि पानी का उपयोग सावधानीपूर्वक करें और आवश्यकतानुसार जल संग्रह कर लें। साथ ही टैंकरों से मिलने वाले पानी का सही उपयोग सुनिश्चित करें।

समस्या समाधान के प्रयास
जल विभाग ने आश्वासन दिया है कि सुधार कार्य को तय समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद जलापूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post