सनराईज कॉलोनी में विकास शुल्क शिविर: 9 भवन स्वामियों ने भरा 2.87 लाख रुपये

40 भवन स्वामियों को विकास शुल्क जमा करने के लिए नोटिस जारी


जबलपुर। नगर निगम जबलपुर द्वारा मध्यप्रदेश शासन के कॉलोनी डेवलपमेंट रूल 2021 के तहत पात्र अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने और भवन अनुज्ञा संबंधी प्रक्रियाओं के त्वरित निपटारे के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव की पहल पर इन शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को उनके ही कॉलोनियों में विकास शुल्क जमा करने और नक्शा पास कराने की सुविधा प्रदान करना है।

आज गढ़ा स्थित सनराईज कॉलोनी में सुबह 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित शिविर में 9 भवन स्वामियों ने 2,87,000 रुपये विकास शुल्क के रूप में जमा किए। इसके अतिरिक्त 40 भवन स्वामियों को विकास शुल्क जमा करने हेतु नोटिस भी जारी किया गया।

शिविर में मिली सहूलियत

कॉलोनी सेल के प्रभारी सुनील दुबे ने बताया कि शिविर में रहवासी नागरिकों से विकास शुल्क की राशि जमा कराकर भवन निर्माण हेतु नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया गया। इस पहल के तहत नागरिकों को उनके घरों के समीप ही आवेदन जमा करने और प्रशासनिक सेवाओं का लाभ उठाने का अवसर प्रदान किया गया है।

नागरिकों के लिए सुविधा का विस्तार

शिविर में उपस्थित कॉलोनी सेल के प्रभारी सुनील दुबे और अन्य अधिकारियों ने बताया कि यह शिविर उन लोगों के लिए एक विशेष मौका है जो अभी तक विकास शुल्क जमा नहीं कर पाए थे। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने कॉलोनीवासियों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक पहल का लाभ उठाएं और विकास शुल्क जमा करके अपने भवनों के नक्शे पास कराएं।

गढ़ा वार्ड में शिविर आज

कॉलोनी सेल प्रभारी ने बताया कि गढ़ा वार्ड में 57 रुपये प्रति वर्गफुट की दर से विकास शुल्क जमा करने हेतु एक और शिविर का आयोजन 21 जनवरी को किया गया है। इसमें भी रहवासियों को सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशासन तत्पर रहेगा।

इस शिविर में कॉलोनी सेल प्रभारी सुनील दुबे, मनोज तिवारी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर को सुचारू रूप से संचालित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post