अब रेल टिकट बुकिंग होगी और आसान: जबलपुर मंडल के स्टेशनों पर क्यूआर कोड से डिजिटल भुगतान सुविधा


जबलपुर। यात्री सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में जबलपुर रेल मंडल ने एक नई पहल करते हुए मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड आधारित डिजिटल भुगतान की सुविधा प्रदान की है। अब यात्री आरक्षण काउंटरों एवं अनारक्षित टिकट खिड़कियों पर क्यूआर कोड स्कैन कर त्वरित डिजिटल भुगतान कर सकेंगे, जिससे नकद लेन-देन और खुल्ले पैसों की समस्या से राहत मिलेगी।

मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के नेतृत्व में जबलपुर, मदन महल, कटनी, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, सतना, मैहर, रीवा, दमोह, सागर सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

चिल्लर की समस्या से छुटकारा, लाइन में लगने की झंझट खत्म

डिजिटल भुगतान प्रणाली से यात्रियों को अब टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। साथ ही, चिल्लर की समस्या से भी निजात मिलेगी, जिससे टिकट लेने की प्रक्रिया अधिक तेज और सुविधाजनक होगी।

रेल मंडल के 25 प्रमुख स्टेशनों पर 113 एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) भी स्थापित की गई हैं, जिनमें डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, मंडल के 9 स्टेशनों के पार्सल कार्यालयों में भी क्यूआर कोड डिस्प्ले किए गए हैं, जिससे पार्सल बुकिंग के भुगतान में भी तेजी आएगी।

यात्रियों को मिल रही सहूलियत, रेलवे की पहल की सराहना

रेलवे द्वारा लागू की गई इस डिजिटल पहल को यात्रियों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। कई यात्रियों ने इसे तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक भुगतान विकल्प बताया है, जिससे रेलवे में कैशलेस लेन-देन को भी बढ़ावा मिलेगा।

सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस डिजिटल भुगतान सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करें और टिकट बुकिंग को आसान एवं सुविधाजनक बनाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post