गरीबों और बेसहारों को ठंड से राहत देने निगमायुक्त प्रीति यादव ने शहर भर में जलवाए अलाव

शहर के प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था, किन्तु घमापुर से रांझी, खमरिया, पिपरिया और उमरिया में अब तक अलाव नदारद

जबलपुर। शीतलहर के तीव्र प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए शहर के निर्धनों, राहगीरों और बेसहारा लोगों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से नगर निगम ने व्यापक स्तर पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की है। निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देश पर उद्यान विभाग द्वारा 116 सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से अलाव प्रज्वलित कराए जा रहे हैं। इनमें प्रमुख चौराहे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और रैन बसेरे शामिल हैं, जहां रात के समय यात्रियों, रिक्शा चालकों और सुरक्षा कर्मियों को ठिठुरन से बचने के लिए अलाव की सुविधा दी जा रही है।

अलाव के लिए जलाऊ लकड़ी की सतत आपूर्ति सुनिश्चित

निगमायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ठंड के मौसम में अलाव की यह व्यवस्था निरंतर चलती रहे। उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला को आदेशित किया गया है कि वे प्रतिदिन शहर का भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि जहां भी आवश्यकता हो, वहां तत्काल लकड़ी की आपूर्ति कर अलाव जलवाए जाएं। उन्होंने कहा कि शहर के रेलवे प्लेटफॉर्म, बस स्टैंड, अस्पतालों और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर लकड़ी उपलब्ध कराई गई है ताकि राहगीरों को राहत मिल सके।

किन इलाकों में अलाव नहीं, स्थानीयों की चिंता बढ़ी

हालांकि, घमापुर से रांझी, खमरिया, पिपरिया और उमरिया जैसे इलाकों में एक भी अलाव न जलाए जाने से स्थानीय निवासियों में असंतोष है। अधारताल, महाराजपुर और सुहागी जैसे इलाके भी इस सूची से बाहर हैं, जबकि ये क्षेत्र नगर निगम की सीमा में आते हैं और यहां शीतलहर का प्रभाव अपेक्षाकृत अधिक होता है। देर रात काम से लौटने वाले लोग इस ठंड में बिना अलाव के लंबे सफर तय करने को मजबूर हैं।

प्रमुख स्थानों पर अलाव की मौजूदा स्थिति

उद्यान अधिकारी ने जानकारी दी कि नगर निगम के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 6, मदन महल स्टेशन, आईएसबीटी बस स्टैंड, त्रिपुरी चौक, मेडिकल कॉलेज, विक्टोरिया हॉस्पिटल, एल्गिन हॉस्पिटल, गौरीघाट रैन बसेरा और वृद्धाश्रम जैसे स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त तिलवाराघाट, खारीघाट, जिलेहरीघाट, पिसनहारी मढ़िया और लेबर चौक जैसे स्थानों पर भी अलाव प्रज्वलित किए जा रहे हैं।

स्थानीय निवासियों की मांग

शहर के अधिक ठंडे इलाकों में निवास करने वाले लोगों ने मांग की है कि उनके क्षेत्रों में भी अलाव की व्यवस्था की जाए ताकि राहगीरों और गरीब तबके के लोगों को राहत मिल सके। नगर निगम को चाहिए कि इन इलाकों में तत्काल लकड़ी की आपूर्ति कर अलाव जलवाए ताकि कोई भी ठंड के प्रकोप का शिकार न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post