रेखा श्रीवास्तव को मिली पीएचडी



जबलपुर। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, रायसेन ने अधारताल क्षेत्र की निवासी रेखा श्रीवास्तव को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। रेखा श्रीवास्तव ने “आधुनिक हिंदी लघुकथा साहित्य में समाज का प्रतिबिंब (वर्ष 2001-2020 के संदर्भ में)” विषय पर अपना गहन शोधकार्य पूर्ण किया। इस शोध के दौरान उन्होंने डॉ. मौसमी परिहार के मार्गदर्शन में अपनी सभी शैक्षणिक और अनुसंधान संबंधी प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक संपन्न किया।

रेखा श्रीवास्तव, चंद्रिका पुष्पा श्रीवास्तव की सुपुत्री हैं और श्रीमती अन्नपूर्णा श्रीवास्तव की पुत्रवधु हैं। वे अधारताल व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव की धर्मपत्नी हैं। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में गर्व और प्रसन्नता का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post