ओलंपियाड प्रतियोगिता में रीमा बरगी की जुबेरिया फातिमा का शानदार प्रदर्शन

संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर पहुंचीं विकासखंड स्तरीय परीक्षा में

बरगी नगर, जबलपुर  समीपी ग्राम पंचायत रीमा बरगी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी जुबेरिया फातिमा ने ओलंपियाड प्रतियोगी परीक्षा में अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संकुल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

विद्यालय के प्रधान अध्यापक रामकुमार साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सुकरी संकुल केंद्र के अंतर्गत 23 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। हमारे विद्यालय से 22 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से केवल तीन ही छात्र संकुल स्तर पर सफल हो सके। इनमें से जुबेरिया फातिमा का प्रदर्शन सबसे श्रेष्ठ रहा। संकुल स्तरीय परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें विकासखंड स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा के लिए जबलपुर भेजा गया। यदि वहां भी जुबेरिया शानदार प्रदर्शन करती हैं, तो उन्हें जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

छात्रा के माता-पिता मोहम्मद इम्तियाज खान और श्रीमती जबीना बी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, बशर्ते कि उन्हें शिक्षकों और अभिभावकों का उचित मार्गदर्शन मिले।

विद्यालय के शिक्षकों उमेश सिंह राजपूत, आर. पी. बाम्हने, कृष्ण कुमार पटेल एवं अतिथि शिक्षकों के विशेष मार्गदर्शन में छात्र-छात्राएं लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। जुबेरिया की इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post