केन्ट विधायक अशोक रोहाणी ने मुख्यमंत्री से विभिन्न जनहितैषी योजनाओं पर की गहन चर्चा


भटौली फर्नीचर क्लस्टर एवं मोहनिया औद्योगिक केंद्र को शीघ्र स्वीकृति दिलाने हेतु आग्रह

जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट के दौरान केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने क्षेत्रीय विकास से जुड़ी अहम परियोजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। जनकल्याण को सर्वोपरि रखते हुए, उन्होंने भटौली में प्रस्तावित फर्नीचर क्लस्टर की त्वरित स्वीकृति हेतु विशेष आग्रह किया। साथ ही, मोहनिया में औद्योगिक केंद्र की स्थापना के लिए शीघ्र भूमि आवंटन सुनिश्चित करने की आवश्यकता को भी प्रमुखता से रखा।

बैठक के दौरान विधायक रोहाणी ने मुख्यमंत्री के समक्ष संस्कारधानी के नागरिकों के कल्याण हेतु रोजगार के नए अवसरों को सृजित करने तथा सुरक्षा एवं आधारभूत सुविधाओं के विस्तार पर भी बल दिया। उन्होंने इस संदर्भ में रांझी थाना क्षेत्र के मानेगांव में एक नवीन पुलिस चौकी के निर्माण, अधारताल थाना अंतर्गत निर्मलचंद वार्ड के सिद्धेश्वर चौक में पुलिस चौकी की स्थापना एवं रानी अवंती बाई वार्ड के तिलहरी क्षेत्र में एक और पुलिस चौकी के निर्माण की आवश्यकता को रेखांकित किया।

विधायक श्री रोहाणी ने कहा कि इन प्रस्तावित योजनाओं के क्रियान्वयन से न केवल नागरिकों को अधिक सुरक्षित वातावरण मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान होगी। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post