जबलपुर रेल मंडल: वॉलीबॉल में आर एंड एम (डीजल) और बास्केटबॉल में टीआरओ टीम बनी विजेता


जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल में आयोजित अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल के पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए, जिनमें आर एंड एम (डीजल) टीम ने वॉलीबॉल का खिताब जीता, जबकि टीआरओ विभाग की टीम बास्केटबॉल में विजयी रही।

🏐 वॉलीबॉल फाइनल:

वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में आर एंड एम (डीजल) और टीआरओ की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ, जिसमें आर एंड एम (डीजल) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

🏀 बास्केटबॉल फाइनल:

बास्केटबॉल का खिताबी मुकाबला आरपीएफ और टीआरओ के बीच हुआ, जिसमें टीआरओ टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत हासिल की।

👨‍⚖️ निर्णायक (अंपायर) रहे:

  • बास्केटबॉल: संजीव ओझा, शिवम कुमावत, गुंजन
  • वॉलीबॉल: अनीश सिंह, प्रकाश राय, अब्दुल हई

इस प्रतियोगिता के दौरान मंडल कार्मिक अधिकारी वरुण चतुर्वेदी, खेलकूद सचिव सुबोध मुकुंद गोसावी, रोशन यादव, रामदयाल सनोडिया एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी विजेता टीमों को बधाई दी गई और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post