कचरा जलाना पड़ा भारी, निगम ने मेडिकल एजेंसी पर लगाया 5 हजार रुपये जुर्माना


जबलपुर। नगर निगम जबलपुर द्वारा स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में गौमाता चौक स्टेडियम के पास स्थित एक मेडिकल एजेंसी द्वारा रात के समय कचरा जलाने की जानकारी निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव को मिली। कचरा जलाने से उठे धुएं और गंदगी से न केवल स्थानीय लोगों को परेशानी हुई, बल्कि स्वच्छता अभियान को भी ठेस पहुंची।

निगमायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए एजेंसी पर कार्यवाही की। उपायुक्त संभाव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में एजेंसी संचालक दोषी पाया गया, जिसके बाद मौके पर ही 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और स्पॉट चालान की कार्रवाई की गई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एजेंसी संचालक को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह का कृत्य दोबारा न हो, अन्यथा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगमायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शहर में गंदगी फैलाने और खुले में कचरा जलाने जैसी हरकतों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव, सीएसआई संदीप पटेल, सुपरवाइजर देवदास, अनिल समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। निगम ने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और कचरा जलाने जैसी गतिविधियों से दूर रहें।

Post a Comment

أحدث أقدم