भोपाल। रंगों के उत्सव होली के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है। यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, उधना और पटना के बीच एक विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह विशेष रेल सेवा भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले प्रमुख स्टेशनों, जिनमें इटारसी भी शामिल है, पर ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल के प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि होली के दौरान यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए रेलवे प्रशासन विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर रहा है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 09045/09046 उधना–पटना–उधना होली स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है, जो कुल 17-17 ट्रिप में संचालित होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गाड़ी संख्या 09045 (उधना–पटना होली स्पेशल ट्रेन) निम्नलिखित तिथियों पर रवाना होगी—14, 21, 28 मार्च, 4, 11, 18, 25 अप्रैल, 2, 9, 16, 23, 30 मई, 6, 13, 20, 27 जून। यह ट्रेन सुबह 08:35 बजे उधना स्टेशन से प्रस्थान करेगी और निर्धारित मार्ग पर विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए शाम 18:15 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10:30 बजे पटना स्टेशन पर अपनी अंतिम मंज़िल पर पहुंचेगी।
إرسال تعليق