बरगी नगर चौकी में शांति समिति की बैठक आयोजित


बरगी नगर/जबलपुर l बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी वर्गी नगर में आज चौकी प्रभारी श्रीमती सरिता पटेल की अध्यक्षता में शांति समिति बैठक का आयोजन चौकी परिसर में किया गया l जहां सभी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आने वाले पर्व होली तथा रमजान पर्व के मध्य नजर शांति व्यवस्था बनाए जाने को लेकर सारगर्भित मुद्दों पर चर्चा की गई सभी ने इन सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए अपनी बात कहीl इस अवसर पर मस्जिद कमेटी के सदर पप्पू भाई जान ठाकुर सुरेश सिंह, डॉ.  देवी शुक्ला, मुन्नी बाई, परवेज खान, रीना टेकाम, नीरज जैन, टॉवल पटेल सहित आसपास के नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीl 

Post a Comment

أحدث أقدم