अब चांदा फोर्ट स्टेशन पर भी रुकेगी चैन्नई-गया एक्सप्रेस


जबलपुर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 12390 चैन्नई-गया एक्सप्रेस का चांदा फोर्ट स्टेशन पर प्रयोगात्मक रूप से दो मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 18 मार्च से प्रभावी होगी।

रात्रि 23:34 बजे पहुंचेगी, 23:36 बजे होगी रवाना
चैन्नई से गया की ओर जाने वाली यह ट्रेन रात 23:34 बजे चांदा फोर्ट स्टेशन पहुंचेगी और 23:36 बजे वहां से रवाना होगी। इस ठहराव से स्थानीय यात्रियों को सुविधा मिलेगी, जो अब इस महत्वपूर्ण ट्रेन का लाभ उठा सकेंगे।

इन प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

अब चैन्नई-गया एक्सप्रेस निम्नलिखित मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी:
🚉 नेल्लौर
🚉 ओंगोल
🚉 विजयवाड़ा
🚉 वारंगल
🚉 बल्लारशाह
🚉 चांदा फोर्ट
🚉 नागभीड़ जंक्शन
🚉 गोंदिया
🚉 बालाघाट
🚉 नैनपुर
🚉 जबलपुर
🚉 कटनी
🚉 सतना
🚉 मानिकपुर
🚉 प्रयागराज छिवकी
🚉 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
🚉 भभुआ रोड
🚉 सासाराम
🚉 डेहरी ऑन सोन

रेल प्रशासन का यह निर्णय स्थानीय यात्रियों के लिए राहत भरा है, जिससे उन्हें लंबे सफर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। इस प्रयोगात्मक ठहराव के सफल होने पर इसे स्थायी किया जा सकता है। रेलवे ने यात्रियों से इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है।

Post a Comment

أحدث أقدم