रानीताल क्षेत्र के विकास को लेकर कलेक्टर ने दी अहम दिशा-निर्देश, शहरवासियों से मांगे सुझाव


जबलपुर। शहर के सौंदर्यीकरण और बहुउद्देशीय विकास परियोजनाओं को गति देने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में रानीताल स्टेडियम के पास स्थित भूमि को नए प्रोजेक्ट्स के तहत विकसित करने और शहरी स्वरूप को आकर्षक बनाने पर चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पहले उक्त भूमि का सीमांकन कर फेंसिंग कराई जाए, जिससे विकास कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाया जा सके।

सिटी फॉरेस्ट और वॉटर बॉडी को पुनर्जीवित करने पर जोर

कलेक्टर श्री सक्सेना ने निर्देशित किया कि डंपिंग यार्ड में पड़े कचरे को हटाकर वहां सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जाए और जल निकायों को पुनर्जीवित कर क्षेत्र को हरित व पर्यावरण अनुकूल बनाया जाए। साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया कि इस भूमि पर ऐसे विकास कार्य किए जाएं, जिससे रोजगार और व्यापार को बढ़ावा मिले तथा जबलपुर को एक नया पर्यटन और मनोरंजन केंद्र मिले।

आकर्षक पार्क और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा रानीताल क्षेत्र

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इस स्थान पर एक व्यवस्थित एवं आकर्षक पार्क विकसित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न आधुनिक सुविधाएं होंगी। पार्क में शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की प्रतिमाएं, फाउंटेन, स्केटिंग रिंग, बिलियर्ड क्लब, दर्शकों के लिए ओपन टेरिस पॉइंट, घास के सुंदर मैदान, तालाब, रोज गार्डन और कैफे जैसी सुविधाओं को शामिल किया जाएगा। यह पार्क रानीताल झील से सटा हुआ होगा, जिससे क्षेत्र का सौंदर्य और अधिक निखरेगा।

रानीताल झील में बोटिंग सुविधा की संभावना पर भी विचार

बैठक के दौरान यह भी चर्चा की गई कि भविष्य में रानीताल झील में बोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है, जिससे यह क्षेत्र पर्यटन और मनोरंजन के लिहाज से और अधिक आकर्षक बन सके।

शहरवासियों के सुझावों से बनेगा बेहतरीन प्रोजेक्ट

कलेक्टर श्री सक्सेना ने शहर के गणमान्य नागरिकों से सकारात्मक सुझाव लेने की बात कही, ताकि सभी की भागीदारी से एक उत्कृष्ट प्रोजेक्ट तैयार किया जा सके, जिससे आम जनता को अधिकतम लाभ मिले।

बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव, आधारताल एसडीएम श्री पंकज मिश्रा, तहसीलदार सुश्री जानकी उइके सहित नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم