जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) श्री कमल कुमार तलरेजा ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कार्मिक विभाग में दो नवनिर्मित हॉल - हॉल A और हॉल B का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम
उद्घाटन समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार और श्री सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्री जे. पी. सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री मुनव्वर खान, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री रजनीकांत साहू, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता श्री आलोक तिवारी, मंडल अभियंता श्री पी. के. श्रीवास्तव, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री वरुण चतुर्वेदी, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री डी. के. शुक्ला और श्री शचिपति नंदन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं कार्मिक विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्मिक विभाग के लिए नई सुविधाओं की सौगात
नवनिर्मित हॉल A और B का निर्माण रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त कार्यक्षेत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। यह हॉल बैठकों, प्रशिक्षण सत्रों और विभिन्न प्रशासनिक कार्यों के संचालन में सहायक होंगे।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा ने कहा कि कार्मिक विभाग रेलवे की रीढ़ है और कर्मचारियों को बेहतर कार्यस्थल उपलब्ध कराना रेलवे की प्राथमिकता है। उन्होंने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नवीन सुविधाओं का उपयोग कर कार्य कुशलता में वृद्धि की जा सकती है।
इस उद्घाटन के साथ रेलवे प्रशासन ने अपने कार्मिकों की सुविधा और कार्यक्षमता में सुधार लाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।
إرسال تعليق