राँझी क्षेत्रवासियों के प्रति विधायक रोहाणी ने जताया कृतज्ञता भाव, जनसहयोग को सराहा

जबलपुर। केन्ट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने एमआईसी सदस्य, क्षेत्रीय पार्षदों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के संग संयुक्त रूप से राँझी स्थित जलशोधन संयंत्र का सूक्ष्म निरीक्षण संपन्न किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में अभिवृद्धि लाने हेतु स्पष्ट निर्देश प्रदान किए।

विधायक श्री रोहाणी ने निरीक्षण उपरांत अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत दो दिवसों की पेयजल आपूर्ति बाधित रहने के बावजूद राँझी क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने जो संयम, सहयोग एवं सहिष्णुता का परिचय दिया, वह निःसंदेह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि नगर प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जलप्रदाय हेतु टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति सुनिश्चित करवाई गई, किंतु समस्त सुधार प्रक्रिया में जनसहयोग की महती भूमिका रही, जिसके लिए राँझी अंचल की समस्त जनता के प्रति वे अपने हृदयगत आभार एवं कृतज्ञता प्रकट करते हैं।

इस निरीक्षणीय कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य दामोदर सोनी, मंडल अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सेंगर, क्षेत्रीय पार्षदगण निशान झरिया एवं संतोषी ठाकुर सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए उपस्थित रहे। समग्र प्रक्रिया के दौरान जनहित से जुड़ी विविध व्यवस्थाओं एवं आवश्यकतानुसार सुधार बिंदुओं पर भी विधायक महोदय ने अपनी सूक्ष्म दृष्टि डाली और तदनुसार आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

इस समस्त प्रकरण में जनसहभागिता एवं सामूहिक सहयोग की भूमिका को विधायक श्री रोहाणी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की सुदृढ़ता का परिचायक बताया और भविष्य में भी इसी प्रकार क्षेत्रीय नागरिकों से सकारात्मक सहभागिता की अपेक्षा व्यक्त की।

Post a Comment

أحدث أقدم