होली के लिए विशेष ट्रेन: हुबली-मुज़फ़्फ़रपुर के बीच स्पेशल ट्रेन


इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना के रास्ते गंतव्य तक पहुंचेगी यह विशेष ट्रेन

जबलपुर | होली पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से रेलवे ने हुबली-मुज़फ़्फ़रपुर-हुबली के बीच एक-एक ट्रिप के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों—इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना—से होकर गुजरेगी, जिससे उत्तर एवं दक्षिण भारत के यात्रियों को सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।

हुबली-मुज़फ़्फ़रपुर-हुबली होली स्पेशल ट्रेन का संचालन कार्यक्रम

🚆 गाड़ी संख्या 07315 (हुबली → मुज़फ़्फ़रपुर स्पेशल ट्रेन)

  • प्रस्थान: हुबली जंक्शन से 10 मार्च 2025 (सोमवार) को शाम 17:20 बजे
  • प्रमुख ठहराव:
    • इटारसी: अगले दिन (मंगलवार) शाम 18:25 बजे
    • जबलपुर: रात 21:40 बजे
    • कटनी: रात 23:05 बजे
    • सतना: तीसरे दिन (बुधवार) मध्य रात्रि 00:25 बजे
  • गंतव्य आगमन: मुज़फ़्फ़रपुर स्टेशन पर दोपहर 12:30 बजे

🚆 गाड़ी संख्या 07316 (मुज़फ़्फ़रपुर → हुबली स्पेशल ट्रेन)

  • प्रस्थान: मुज़फ़्फ़रपुर स्टेशन से 15 मार्च 2025 (शनिवार) को दोपहर 14:15 बजे
  • प्रमुख ठहराव:
    • सतना: अगले दिन (रविवार) मध्य रात्रि 01:45 बजे
    • कटनी: 03:25 बजे
    • जबलपुर: 05:05 बजे
    • इटारसी: सुबह 09:10 बजे
  • गंतव्य आगमन: हुबली स्टेशन पर तीसरे दिन (सोमवार) सुबह 10:30 बजे

स्टेशनों पर ठहराव

🚉 यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में निम्नलिखित प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी:

  • धारवाड़, बेलगावि, घटप्रभा, मिरज जंक्शन, सांगली, कराड़, सातारा, पुणे, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर।

कोच संरचना

🚆 यात्रियों की सुविधा और उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC 2-Tier)
  • 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC 3-Tier)
  • 9 शयनयान श्रेणी (Sleeper Class)
  • 6 सामान्य श्रेणी (General Class)
  • 2 एसएलआरडी (SLRD) कोच

Post a Comment

أحدث أقدم