तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत, मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान


कलेक्टर से एक माह में मांगा गया प्रतिवेदन, परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया की होगी समीक्षा

जबलपुर | शहर के गोपालबाग तलैया में दो स्कूली बच्चों की तालाब में डूबने से हुई दुखद मृत्यु पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। यह हृदयविदारक घटना उस समय हुई जब दोनों बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

आयोग ने लिया संज्ञान, कलेक्टर से मांगा जवाब

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि इस मामले में आयोग ने जनहित में मानव अधिकार हनन का प्रकरण मानते हुए संज्ञान लिया है

आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी एवं सदस्य राजीव कुमार टंडन की युगलपीठ ने जबलपुर कलेक्टर से निर्देश जारी कर यह पूछा है कि मृतक बच्चों के उत्तराधिकारियों को शासन की योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता देने की क्या कार्रवाई की गई है

एक माह के भीतर देना होगा प्रतिवेदन

💡 आयोग ने स्पष्ट किया कि कलेक्टर को एक माह के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना होगा
💡 इसमें यह बताना होगा कि शासन द्वारा दी जाने वाली मुआवजा राशि की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है और क्या राहत दी जा रही है

Post a Comment

أحدث أقدم