लहार में नया औद्योगिक केंद्र: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की 117 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, भिंड को मिलेगी नई पहचान

औद्योगिक केंद्र और नगर परिषद की घोषणा

भोपाल, 23 मई 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड जिले के लहार में एक नए औद्योगिक केंद्र की स्थापना की घोषणा की, जो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। साथ ही, मछण्ड और असवार क्षेत्र को नगर परिषद का दर्जा देकर प्रशासनिक सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा। लहार में आयोजित स्व-सहायता समूह सम्मेलन में उन्होंने 53.64 करोड़ रुपये के 33 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 64.07 करोड़ रुपये के 17 कार्यों का लोकार्पण किया।


चंबल का गौरव और विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबल की धरती साहस और पराक्रम की प्रतीक है, जहां के जवान सीमाओं पर देश की रक्षा करते हैं। उन्होंने लहार के ऐतिहासिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि यह क्षेत्र महाभारत काल के लाक्षागृह से भी जुड़ा है। अब चंबल डकैतों के डर से नहीं, बल्कि विकास और प्रगति के लिए जाना जाएगा। भिंड में अन्याय का इतिहास खत्म हो चुका है, और मध्यप्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

लोकमाता अहिल्याबाई के नाम पर कॉलेज

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आलमपुर का सरकारी कॉलेज अब लोकमाता देवी अहिल्याबाई के नाम पर जाना जाएगा, जो उनकी 300वीं जयंती के अवसर पर एक विशेष सम्मान है। साथ ही, उन्होंने सिंचाई क्षेत्र को 55 लाख हेक्टेयर से 100 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने की योजना और पार्वती-कालीसिंध-चंबल व केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला।

जनहितैषी योजनाएं और किसान कल्याण

डॉ. यादव ने किसानों के लिए 5 रुपये में स्थायी बिजली कनेक्शन, 30 लाख सोलर पंप, और लाड़ली बहना योजना जैसी पहलों का जिक्र किया। उन्होंने राहवीर योजना के तहत सड़क हादसों में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को 25 हजार रुपये प्रोत्साहन और गंभीर बीमारियों के लिए एयर एम्बुलेंस की सुविधा का भी उल्लेख किया। इसके अलावा, मृतकों के पार्थिव शरीर को घर पहुंचाने के लिए मुफ्त शव वाहन की व्यवस्था शुरू की गई है।

क्षेत्रवासियों में उत्साह

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला और सांसद संध्या राय ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को स्वर्णिम बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। लहार विधायक अमरीश शर्मा ने क्षेत्र के विकास के लिए आभार जताया।

Post a Comment

Previous Post Next Post