जबलपुर रेल मंडल में नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर, मदन महल, अधारताल, कछपुरा, कटनी, कटनी मुडवारा, कटनी साउथ और न्यू कटनी जंक्शन स्टेशनों पर नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। यह अभ्यास नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय के निर्देशानुसार देशभर के 259 शहरों में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य हवाई आक्रमण जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारियों की तैयारी, जागरूकता और समन्वय का परीक्षण करना तथा नागरिकों को आपदा से निपटने के लिए तैयार करना था।

 

स्टेशन की लाईट को 30 ℅ कर कम किया गया.

मॉक ड्रिल के दौरान आरपीएफ के साथ समन्वय बनाकर मेगाफोन के माध्यम से यात्रियों को निरंतर जानकारी दी गई। टिकट चेकिंग स्टाफ सभी प्लेटफार्मों और गेटों पर तैनात रहा। ब्लैकआउट के समय वाणिज्य विभाग के निरीक्षकों ने स्टेशनों पर खानपान की उपलब्धता सुनिश्चित की। स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) और खंड मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सभी स्टेशनों पर मौजूद रहे।

अभ्यास का नेतृत्व विभिन्न स्टेशनों पर अलग-अलग अधिकारियों और निरीक्षकों ने किया। उन्होंने कर्मचारियों को हवाई हमले के रेड अलर्ट की स्थिति में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) की विस्तृत जानकारी दी। रेलवे के नागरिक सुरक्षा दल ने जीवनरक्षक तकनीकों का जीवंत प्रदर्शन किया, जिसमें आपदा के दौरान स्वयं और दूसरों को सुरक्षित रखने के तरीके बताए गए। साथ ही, अग्निशमन यंत्र के उपयोग का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया।

इस मॉक ड्रिल में वाणिज्य, संरक्षा, परिचालन, आरपीएफ, यांत्रिक, इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने भाग लिया। इस आयोजन ने कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन की व्यवहारिक जानकारी प्रदान की और रेलवे प्रशासन की सजगता को प्रदर्शित किया।

Post a Comment

أحدث أقدم