हर जिले को कानून-व्यवस्था का आदर्श बनाना प्राथमिकता : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव


भोपाल/जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले को कानून व्यवस्था के मामले में आदर्श बनाया जाएगा। उन्होंने जबलपुर सहित संभाग के बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों में नक्सल गतिविधियों की गंभीरता से समीक्षा करते हुए नक्सल उन्मूलन के लिए ठोस और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आपराधिक तत्वों पर सख्त नियंत्रण जरूरी है। जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध रेत उत्खनन जैसे अपराधों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही धार्मिक स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का दुरुपयोग, खुले में मांस की बिक्री और गौवंश की तस्करी पर सख्ती से रोक लगाई जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, जनजातीय महिलाओं से विवाह कर उनकी जमीन व संपत्ति हड़पने की साजिशों पर प्रशासन विशेष नजर रखे और समय रहते कार्रवाई करे।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि कानून-व्यवस्था की दृष्टि से किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, एसडीजी पंकज श्रीवास्तव, एडीजी साईं मनोहर समेत संभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post