जबलपुर। शहर में घटिया निर्माणों की बदबूदार परतें धीरे-धीरे उघड़ने लगी हैं, और इस सड़ांध में करोड़ों का भ्रष्टाचार बेहिचक सांस ले रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष (ओबीसी विभाग) टीकाराम कोष्टा ने खुलकर कहा कि राज्य एवं केंद्र शासित परियोजनाओं के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों में घोर अनियमितताओं ने सरकार की ईमानदारी की पोल खोल दी है।
![]() |
कांग्रेस नेता टीकाराम कोष्टा |
- मामूली हवा-पानी में उड़ गया दर्शक दीर्घा शेड
जबलपुर के रांझी क्षेत्र में खेलो इंडिया योजना के तहत राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा लगभग 26 करोड़ 80 लाख की लागत से निर्मित खेल परिसर का दर्शक दीर्घा शेड मामूली हवा-पानी में उखड़कर उड़ गया — यह न सिर्फ निर्माण की नाजुक बुनियाद का संकेत है, बल्कि भ्रष्टाचार की आंधी का भी पर्दाफाश करता है। यही किस्सा पहले भी जबलपुर डुमना हवाई अड्डे पर हुआ था, जब एक साधारण तूफान में शेड उड़ गया था। और अब तो फ्लाईओवरों में दरारें तक भ्रष्टाचार की गवाही देने लगी हैं।
- चिलचिलाती गर्मी में एक-एक बूंद पानी के लिए आमजनता मोहताज
जबलपुर नगर निगम की निष्क्रियता और घटिया निर्माण की वजह से आए दिन पाइपलाइनें फट रही हैं, पानी की टंकियों से रिसाव हो रहा है, और मरम्मत कार्यों को नज़रअंदाज़ कर आमजनता को चिलचिलाती गर्मी में एक-एक बूंद पानी के लिए मोहताज कर दिया गया है। यह प्रशासनिक उपेक्षा नहीं, जनता की प्यास पर तानाशाही है।
- परीक्षा के दौरान बिजली गुल, छात्र पसीने से तरबतर
कोष्टा ने कड़े शब्दों में कहा कि प्रदेश सरकार डिजिटल इंडिया का सपना तो दिखा रही है, लेकिन धरातल पर हालात किसी खराब स्क्रिप्ट वाले नाटक से कम नहीं। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में इंदौर के "पीएम श्री सेंट्रल स्कूल" क्रमांक 1 में परीक्षा के दौरान दोपहर 3:30 बजे बिजली गुल कर दी गई और परीक्षा समाप्ति तक वापस नहीं आई — इस लापरवाही की कीमत 600 परीक्षार्थियों को तपती दोपहर में पसीने से तर होकर चुकानी पड़ी।
प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम कोष्टा के साथ प्रदेश कोऑर्डिनेटर अलीम मंसूरी, राजेश पटेल, विजय अग्रवाल, डॉ. मोइन अंसारी, रम्बल विश्वकर्मा, मामूर गुड्डू, राजा खान, अशोक चौधरी, पवन नामदेव, रविंद्र कुशवाहा, धर्मेंद्र कुशवाहा, संजू ठाकुर समेत कांग्रेस नेताओं ने इस अमानवीय कृत्य की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग उठाई है।
Post a Comment