4 दिवसीय सेवा सप्ताह में जनसेवा के कीर्तिमान
सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय रक्तदान शिविर में कैंट विधानसभा क्षेत्र के 308 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। यह रक्त विक्टोरिया, एल्गिन और मेडिकल अस्पतालों में सुरक्षित संग्रहित कर ज़रूरतमंदों को प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही, शिविर में 2600 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से चिन्हित मरीजों का आगे चलकर ऑपरेशन और उपचार डॉक्टर परामर्शानुसार किया जाएगा। शिविर में दवाओं का भी मुफ्त वितरण किया गया।
राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भावपूर्ण श्रद्धांजलि
दादा रोहाणी की प्रतिमा पर एम्पायर टॉकीज चौक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी शामिल हुए। सभी ने कैंट विधानसभा के विकास में दादा रोहाणी के अमिट योगदान को याद किया।
दादा रोहाणी: कैंट क्षेत्र के विकासपुरुष
दादा ईश्वरदास रोहाणी को कैंट क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए याद किया जाता है। उनके द्वारा आरंभ किए गए अनेक कार्य आज भी जनता को लाभ पहुँचा रहे हैं।
दादा ईश्वरदास रोहाणी का जीवन समाज के प्रति समर्पण, जनसेवा और राजनीति में ईमानदारी की मिसाल रहा है। उनका जन्मदिवस सेवा के रूप में मनाया जाना, उनकी विचारधारा की जीवंत प्रस्तुति है।
- अक्षर सत्ता - तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
- अक्षर सत्ता में समाचार, प्रेस विज्ञप्ति, कवरेज और विज्ञापन के लिए व्हाट्स अप नंबर 9424755191 पर संपर्क करें।
- संपादक दयाल चंद यादव (एमसीजे)
إرسال تعليق