दादा ईश्वरदास रोहाणी को श्रद्धांजलि: सेवा और समर्पण के साथ मनाया गया जन्मदिवस, 308 यूनिट रक्तदान और 2600 मरीजों की जांच

जबलपुर, 30 जून 2025। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं जनसेवा की मिसाल रहे दादा ईश्वरदास रोहाणी के 79वें जन्मदिवस के अवसर पर ईश्वरदास रोहाणी सेवा समिति द्वारा उन्हें सेवा सप्ताह के रूप में श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आयोजित विविध सेवा गतिविधियों ने न केवल उनकी स्मृति को सजीव किया, बल्कि जबलपुर के कैंट क्षेत्र में उनके योगदान को भी जनमानस के बीच उजागर किया।


4 दिवसीय सेवा सप्ताह में जनसेवा के कीर्तिमान

सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय रक्तदान शिविर में कैंट विधानसभा क्षेत्र के 308 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। यह रक्त विक्टोरिया, एल्गिन और मेडिकल अस्पतालों में सुरक्षित संग्रहित कर ज़रूरतमंदों को प्रदान किया जाएगा।

इसके साथ ही, शिविर में 2600 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से चिन्हित मरीजों का आगे चलकर ऑपरेशन और उपचार डॉक्टर परामर्शानुसार किया जाएगा। शिविर में दवाओं का भी मुफ्त वितरण किया गया।

राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

दादा रोहाणी की प्रतिमा पर एम्पायर टॉकीज चौक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी शामिल हुए। सभी ने कैंट विधानसभा के विकास में दादा रोहाणी के अमिट योगदान को याद किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
विधायक अशोक रोहाणी, रत्नेश सोनकरडॉ. सुनील मिश्रा, सचिन जैन सहारा, माइकल प्रदीप कपूर, पुष्पराज सेंगर, गुड्डा केवट, अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, संतोषी ठाकुर, श्रीमती विभा उपाध्याय, गुल्लू दुबे, संजय कपूर, पवन यादव, ज्योतिराम रेड्डी, राहुल पिल्ले, रिक्की यादव, किरण सिंह ठाकुर, नसरीन खान, शोभित आनंद, शिवमोहन बघेल, और ब्रजलाल श्रीपाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जिन्होंने अपने स्नेह और सम्मान से श्रद्धांजलि दी।

दादा रोहाणी: कैंट क्षेत्र के विकासपुरुष

दादा ईश्वरदास रोहाणी को कैंट क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए याद किया जाता है। उनके द्वारा आरंभ किए गए अनेक कार्य आज भी जनता को लाभ पहुँचा रहे हैं।

दादा ईश्वरदास रोहाणी का जीवन समाज के प्रति समर्पण, जनसेवा और राजनीति में ईमानदारी की मिसाल रहा है। उनका जन्मदिवस सेवा के रूप में मनाया जाना, उनकी विचारधारा की जीवंत प्रस्तुति है।

  • अक्षर सत्ता - तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार 
  • अक्षर सत्ता में समाचार, प्रेस विज्ञप्ति, कवरेज और विज्ञापन के लिए व्हाट्स अप नंबर 9424755191 पर संपर्क करें। 
  • संपादक दयाल चंद यादव (एमसीजे) 

Post a Comment

أحدث أقدم