हनीमून मर्डर केस: राजा रघुवंशी हत्याकांड में सुरक्षा गार्ड की गिरफ्तारी, अब तक कुल 7 आरोपी दबोचे गए

शिलॉन्ग/इंदौर। Honeymoon Murder Case News Update: मेघालय में चर्चित व्यवसायी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में बड़ी सफलता हाथ लगी है। मेघालय पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने शनिवार देर रात मध्यप्रदेश के एक गांव से एक और आरोपी — सुरक्षा गार्ड बल्ला अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही इस सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या अब 7 तक पहुंच गई है


भोपाल भागने की फिराक में पकड़ा गया प्रॉपर्टी डीलर

इससे पहले शनिवार को ही SIT ने एक प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को देवास जिले के भोंरासा टोल गेट से उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह रात आठ बजे भोपाल भागने की कोशिश कर रहा था। जेम्स पर मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के बैग और अन्य सामान को छिपाने का गंभीर आरोप है।
उसने इंदौर की हीराबाग कॉलोनी में एक इमारत किराए पर ली थी, जिसमें सोनम ठहरी थी और कथित तौर पर हत्या के बाद लाए गए आभूषण और सबूत वहां रखे गए थे।

बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड की गिरफ्तारी से गहराया शक

शनिवार देर रात करीब 2 बजे SIT ने उसी बिल्डिंग में तैनात सुरक्षा गार्ड बल्ला अहिरवार को उसके गांव से गिरफ्तार किया। अधिकारियों के अनुसार, अहिरवार पर हत्या से संबंधित अहम जानकारी छिपाने का संदेह है। पुलिस दोनों आरोपियों को इंदौर की कोर्ट में पेश कर शिलॉंग ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड मांगेगी।


क्या है राजा रघुवंशी हत्याकांड?

23 मई को इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र में अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून पर गए थे, जहां से वे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। 2 जून को उनका क्षत-विक्षत शव एक झरने के पास गहरी खाई में बरामद हुआ।

पत्नी सोनम और प्रेमी पर हत्या की साजिश का आरोप

जांच में चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब पता चला कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। सोनम ने 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में आत्मसमर्पण कर दिया।

इसके अलावा चार अन्य आरोपी मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें हत्या को अंजाम देने वाले सहयोगी और साजिशकर्ताओं के नाम सामने आ चुके हैं।


अब तक की जांच में सामने आए प्रमुख तथ्य

  • राजा की हत्या एक पूर्व-नियोजित साजिश का हिस्सा थी।

  • सोनम ने हनीमून के बहाने मेघालय यात्रा की योजना बनाई।

  • हत्या के बाद आरोपी महिला और उसके सहयोगियों ने सबूत छिपाने की कोशिश की।

  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स, और गवाहों के बयान के आधार पर अब तक 7 गिरफ्तारियां की हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم