नहीं रहे बरगी ग्राम के लोकप्रिय समाजसेवी श्री संतोष चौकसे , समूचे क्षेत्र में शोक की लहर

जबलपुर/बरगी। बरगी ग्राम ने शनिवार की रात एक सच्चे जनसेवक, मिलनसार व्यक्तित्व और जनहित के प्रहरी श्री संतोष चौकसे को खो दिया। समाजसेवा की मिसाल बन चुके श्री चौकसे का आकस्मिक निधन क्षेत्रवासियों के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। वे बरगी ग्राम पंचायत की सरपंच मंजू चौकसे के पति थे और लंबे समय से कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में जनसेवा में सक्रिय थे।


बरगी क्षेत्र में श्री चौकसे को गरीबों के मसीहा, ईमानदार नेता और सजग समाजसेवी के रूप में जाना जाता था। उनकी समस्या समाधान की तत्परता, धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी और सहज व्यवहार ने उन्हें हर दिल अजीज बना दिया था। उनके निधन की खबर मिलते ही बरगी सहित जबलपुर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

पूर्व विधायक संजय यादव ने जताया शोक

पूर्व विधायक संजय यादव ने अपनी भावुक श्रद्धांजलि में कहा,
“जब से मैंने बरगी विधानसभा में राजनीतिक जीवन शुरू किया, तभी से संतोष भाई मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनका हंसमुख चेहरा, नेतृत्व की मजबूत क्षमता और जनभावनाओं के प्रति संवेदनशीलता उन्हें खास बनाती थी। उनका यूं अचानक चले जाना सिर्फ व्यक्तिगत क्षति नहीं, बल्कि संपूर्ण बरगी विधानसभा के लिए हृदयाघात के समान है।”

बरगी पत्रकार संघ ने दी श्रद्धांजलि

बरगी पत्रकार संघ ने भी अपने प्रिय समाजसेवी को श्रद्धांजलि दी। वरिष्ठ पत्रकार परवेज खान, विकास खन्ना, मनीष तिवारी, अभिषेक जैन, अमित जैन, अभिषेक अवधिया, राजा पटेल, रवि पटेल, पवन सैनी, पुरुषोत्तम श्रीवास आदि ने सामूहिक रूप से शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री चौकसे का जाना सामाजिक सेवा क्षेत्र में एक गहरी रिक्तता छोड़ गया है।

🙏 ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें।
"आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे, संतोष जी।"

Post a Comment

أحدث أقدم