स्वच्छता में लापरवाही पर 25 लाख से अधिक की पेनाल्टी, निगमायुक्त बोलीं - "सफाई में समझौता नहीं होगा"
जबलपुर, 2 जून 2025 — नगर निगम जबलपुर द्वारा शहर में स्वच्छता व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के अभियान के तहत सफाई कार्यों में लापरवाही बरतने वाली सफाई समिति पर एक बार फिर बड़ा जुर्माना लगाया गया है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि "सफाई व्यवस्था में कोताही अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
कई संभागों में कम श्रमिक लगाए जाने पर हुई कार्रवाई
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संभाग क्रमांक 1, 2, 3, 4, 10, 14 और 15 में स्वीकृत श्रमिक संख्या से कम कर्मचारी लगाकर कार्य कराया जा रहा था, जिससे सफाई कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सफाई समिति "श्री बर्फानी सिक्योरिटी सर्विस, नेपियर टाउन" पर ₹25,11,437 का भारी जुर्माना लगाया, जिसे मई 2025 के देयक से काटा जाएगा।
हर वार्ड की सफाई पर विशेष निगरानी
उपायुक्त संभव अयाची और स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि निगमायुक्त स्वयं रोज़ाना वार्डों का निरीक्षण कर रही हैं और यह सुनिश्चित कर रही हैं कि हर क्षेत्र में समय पर सफाई हो। इसके साथ ही, श्रमिकों की उपस्थिति और जिम्मेदारी का भी बारीकी से मूल्यांकन किया जा रहा है।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस समिति पर जुर्माना लगाया गया हो। पूर्व में भी श्रीमती यादव द्वारा इस समिति पर कार्य में कोताही के चलते दंडात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। निगमायुक्त ने कहा कि अनुबंध के अनुसार कार्य न करने वाली किसी भी एजेंसी को भविष्य में ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है।
Post a Comment