ग्वालियर-बेंगलुरु एक्सप्रेस के वर्चुअल शुभारंभ के अवसर पर हुआ भव्य आयोजन, निगमायुक्त ने बारीकी से संभाली व्यवस्थाएं
अक्षर सत्ता डिजिटल डेस्क, जबलपुर | 26 जून 2025
जबलपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय आज उस समय उत्सव का केंद्र बन गया जब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वहां ग्वालियर-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन के वर्चुअल शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे। मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर नगर प्रशासन के अधिकारी और स्मार्ट सिटी परियोजना से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण चेहरे उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निगमायुक्त से कार्यालयीन गतिविधियों की जानकारी ली और उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में मौजूद रहे ये अधिकारी
इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के सीईओ अनुराग सिंह, नगर निगम के अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, प्रशांत गोटिया, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री नवीन लोनारे, उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग के सहायक यंत्री, स्वच्छता सेल के सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, सहायक यंत्री कविश मिश्रा, तकनीकी अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला, और अंकुर खरे सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने जताया संतोष
डॉ. मोहन यादव ने आयोजन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए नगर निगम और स्मार्ट सिटी प्रशासन के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जबलपुर विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है और इस दिशा में प्रशासनिक टीम की सजगता एवं प्रतिबद्धता प्रेरणादायक है।
- अक्षर सत्ता - तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
- अक्षर सत्ता में समाचार, प्रेस विज्ञप्ति, कवरेज और विज्ञापन के लिए व्हाट्स अप नंबर 9424755191 पर संपर्क करें।
- संपादक दयाल चंद यादव (एमसीजे)
Post a Comment