अब 22 कोचों के साथ चलेगी लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस, 28 जून से लागू होगी नई व्यवस्था
अक्षर सत्ता संवाददाता, जबलपुर | 26 जून 2025। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गाड़ियों में समय-समय पर स्थायी और अस्थायी कोचों की व्यवस्था की जाती है। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 15205/15206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त सामान्य श्रेणी कोच को स्थायी रूप से जोड़ा गया है।
रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह व्यवस्था गाड़ी संख्या 15205 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस में 28 जून 2025 से लखनऊ से और गाड़ी संख्या 15206 जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस में 29 जून 2025 से जबलपुर स्टेशन से लागू की जाएगी। इस निर्णय से विशेषकर सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
नई कोच संरचना
चित्रकूट एक्सप्रेस अब कुल 22 कोचों के साथ संचालित होगी, जिसमें निम्नानुसार कोच शामिल होंगे:
- 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी (AC First Class)
- 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC 2-Tier)
- 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC 3-Tier)
- 1 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी
- 6 शयनयान (Sleeper Class)
- 5 सामान्य श्रेणी (General Class)
- 1 जनरेटर कार
- 1 एसएलआरडी (SLRD – सामान और दिव्यांगजन कोच)
रेल प्रशासन ने सामान्य श्रेणी के यात्रियों से आग्रह किया है कि वह इस नए कोच का अधिकतम लाभ उठाएं और सुगम यात्रा का अनुभव करें। यह निर्णय यात्रियों की लगातार बढ़ती मांग के मद्देनज़र लिया गया है।
- अक्षर सत्ता - तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
- अक्षर सत्ता में समाचार, प्रेस विज्ञप्ति, कवरेज और विज्ञापन के लिए व्हाट्स अप नंबर 9424755191 पर संपर्क करें।
- संपादक दयाल चंद यादव (एमसीजे)
Post a Comment