जबलपुर। "एक जीवन बचाना, एक विरासत बनाने के बराबर है"—यह प्रेरक संदेश सांसद आशीष दुबे ने तब दिया जब वह मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. ईश्वरदास रोहाणी के 79वें जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस पर उपस्थित हुए। इस अवसर को 'जन्मदिवस सेवा दिवस' के रूप में मनाते हुए दादा ईश्वरदास रोहाणी सेवा समिति ने 26 जून से 29 जून तक केंट विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान व नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला प्रारंभ की है।
सेवा सप्ताह के तहत मानवता का संदेश
27 जून को आयोजित द्वितीय दिवस शिविर की शुरुआत सांसद आशीष दुबे एवं मयंक श्रीवास्तव द्वारा दादा रोहाणी के तेलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर दुबे ने कहा,
हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान केवल जीवन नहीं बचाता, यह मानवीय विरासत की शुरुआत भी है।
रक्तदान और स्वास्थ्य सेवा—जनकल्याण की दिशा में ठोस कदम
स्थल: ए.पी.एन. स्कूल, सदर
समय: प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक
उपलब्धियाँ:
-
75 रक्तदाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
-
788 नागरिकों का नि:शुल्क परीक्षण एवं उपचार
-
मुख्य जांचें व उपचार: नेत्र रोग, मोतियाबिंद, हृदय रोग, मधुमेह, बीपी, छाती एवं श्वसन, दंत रोग, सर्जरी, हड्डी व जोड़ रोग आदि
-
दवाओं का नि:शुल्क वितरण भी किया गया
रक्त संग्रह विक्टोरिया, एल्गिन और मेडिकल अस्पताल में सुरक्षित किया गया है, जिससे जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके।
आगे के आयोजन
-
28 जून (तृतीय दिवस): मान्या गार्डन, कंचनपुर अधारताल
-
29 जून (चतुर्थ दिवस): सरस्वती शिशु मंदिर, रांझी
(प्रत्येक शिविर का समय प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक)
विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं
इन शिविरों में विक्टोरिया, एल्गिन, मेडिकल कॉलेज, जबलपुर हॉस्पिटल, मेट्रो हॉस्पिटल, ओमेगा हॉस्पिटल, छवि नेत्र चिकित्सालय, हितकारिणी डेंटल कॉलेज सहित कई प्रमुख संस्थानों के अनुभवी चिकित्सक सेवा दे रहे हैं।
जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की सहभागिता
विधायक अशोक रोहाणी, रिंकुज विज, डॉ. सुनील मिश्रा, सौरभ गोयल, नीलेन्द्र चटर्जी, कंचन शरण, प्रमोद बेन, डॉ. ऋषि बावरिया, विकास बावरिया समेत अनेक गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ों कार्यकर्ता इस सेवा अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
सेवा सप्ताह न केवल स्व. ईश्वरदास रोहाणी के जीवन मूल्यों की स्मृति है, बल्कि समाज में जागरूकता, सहयोग और सेवा की भावना को पुनर्स्थापित करने की मिसाल है। जबलपुर में चल रहा यह आयोजन एक प्रेरणादायक पहल है, जो निश्चित ही सामाजिक सरोकारों को नई दिशा देगा।
- अक्षर सत्ता - तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
- अक्षर सत्ता में समाचार, प्रेस विज्ञप्ति, कवरेज और विज्ञापन के लिए व्हाट्स अप नंबर 9424755191 पर संपर्क करें।
- संपादक दयाल चंद यादव (एमसीजे)
एक टिप्पणी भेजें