नगर निगम द्वारा लगभग ₹91.77 लाख की लागत से निर्मित इस भव्य उद्यान का निर्माण अधारताल स्थित धनी की कुटिया के पास किया गया है। यह पार्क न केवल महर्षि महेश योगी वार्ड के लिए बल्कि आलोक नगर, अशोक नगर, ताप्ती नगर, जी.सी.एफ. सोसायटी और जे.पी. नगर के नागरिकों के लिए भी राहत और स्वास्थ्य का केंद्र बनने जा रहा है।
🌳 उद्यान की विशेषताएं:
-
स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए टहलने और योग करने हेतु पर्याप्त खुला और हरा-भरा स्थान।
-
बच्चों के मनोरंजन के लिए आधुनिक झूले और खेल उपकरणों की व्यवस्था।
-
पर्यावरण संतुलन के लिए सघन पौधारोपण।
-
पार्क में बैठने के लिए विश्राम कुर्सियाँ, रोशनी की व्यवस्था, पथ निर्माण और अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
👥 गणमान्यजनों की उपस्थिति:
लोकार्पण अवसर पर महापौर अन्नू के साथ मेयर इन काउंसिल के सदस्य विवेकराम सोनकर, वार्ड पार्षद अंजना मनीष अग्रहरि, वरिष्ठ पार्षद महेश राजपूत, विमल राय, जनकल्याण मोहल्ला समिति अध्यक्ष श्री राजौरिया, रविन्द्र नगर मोहल्ला समिति सचिव अधिवक्ता परिमल चतुर्वेदी सहित चित्रकांत शर्मा, अरविंद झा, सतीश साहू, हिमांशू चौहान और कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।
🗣️ महापौर का वक्तव्य:
महापौर श्री अन्नू ने कहा कि नगर निगम शहर को विकसित और हराभरा बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य सिर्फ सड़कों और नालियों का निर्माण नहीं, बल्कि हर नागरिक के जीवन में गुणवत्ता लाना है। इस उद्यान का निर्माण उसी दिशा में एक ठोस कदम है।"
🌱 हरियाली के साथ विकास भी:
नगर निगम द्वारा जबलपुर शहर में अत्याधुनिक अधोसंरचना, सड़कों, ड्रेनेज सिस्टम, और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं। रविन्द्र नगर उद्यान इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा है।
एक टिप्पणी भेजें