🧓 “घर उजड़ गया, भरोसा टूट गया” – पीड़ित पति हरिराम की भावुक गुहार
70 वर्षीय हरिराम पाल का कहना है कि उसकी पत्नी भगवती, जो पिछले कुछ समय से कृष्णपा झा नामक युवक के संपर्क में थी, करीब 20 दिन पहले अचानक लापता हो गई। बाद में पता चला कि वह उसी युवक के साथ भाग निकली है। हरिराम का आरोप है कि भगवती जाते समय न सिर्फ घर की इज्ज़त बल्कि बहुओं के जेवर भी अपने साथ ले गई।
📝 थाने से निराश, अब मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र
हरिराम ने बताया कि उसने पहले जखौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। न्याय न मिलने पर अब उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गुहार लगाई है और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी पीड़ा साझा की है।
🏡 गांव में चर्चा का केंद्र बना मामला, सोशल मीडिया पर भी वायरल
गांव में यह मामला कौतूहल और चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इस उम्र में ऐसी हरकत ने पूरे परिवार की सामाजिक स्थिति को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से फैल रही है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
🚓 पुलिस खाली हाथ, परिवार बेहाल
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, लेकिन अभी तक भगवती और उसका प्रेमी कृष्णपा झा किसी कोने से बरामद नहीं हुए हैं। ग्रामीणों और परिवारजनों में पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली को लेकर भारी नाराजगी है।
إرسال تعليق