विधायक कर्राहे ने सर्रा गांव पहुंचकर सौंपा चेक, बच्चों के भविष्य के लिए भी की सहायता
क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे ने स्वयं ग्राम सर्रा पहुंचकर पीड़ितों के घरों में चेक सौंपे और ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा, "घटना वाले दिन जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा, तब से मन अत्यंत व्यथित है। यह त्रासदी हम सबके लिए गहरा आघात है।"
विधायक कर्राहे ने बताया कि पीड़ित परिवार के निराश्रित बच्चों की शिक्षा और भविष्य की सुरक्षा के लिए उनकी विधायक निधि से भी अतिरिक्त सहायता दी जा रही है। साथ ही, विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्वैच्छिक रूप से सहयोग राशि एकत्र कर भी परिवार को आर्थिक मदद दी गई है।
इस अवसर पर विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं भाजपा के स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे।
लापरवाही बनी हादसे की वजह, क्षेत्र में अब भी आक्रोश
यह हादसा उस समय हुआ जब ग्रामीण पूजा के लिए जा रहे थे और खुले में लटक रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को लेकर आक्रोश जताया था। जनप्रतिनिधियों का लगातार पीड़ित परिवार से संपर्क बना हुआ है।
कुछ दिन पहले जबलपुर से विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री भी सर्रा गांव पहुंचकर मामले की गंभीरता से समीक्षा कर चुके हैं।
अक्षर सत्ता की विशेष टिप्पणी
इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली लाइन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शासन को चाहिए कि वह ऐसे मामलों में केवल सहायता राशि तक सीमित न रहे, बल्कि लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा मापदंडों की तत्काल समीक्षा करे।
एक टिप्पणी भेजें