🚆 पटना से शुरू हुईं 17 नई ट्रेनें: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद को पत्र लिखकर दी जानकारी

📍 नई दिल्ली/पटना, 24 जुलाई 2025
✍️ अक्षर सत्ता न्यूज़ डेस्क

बिहारवासियों के लिए रेलवे क्षेत्र से जुड़ी एक खुशखबरी सामने आई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद गिरधारी यादव को पत्र लिखकर बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में बिहार के रेल नेटवर्क में ऐतिहासिक विकास हुआ है। इस दौरान करीब 1,900 किलोमीटर नई रेल लाइन का निर्माण हुआ, जो एक बड़ी उपलब्धि है।


💰 बिहार को 2025-26 में मिला रिकॉर्ड बजट

रेल मंत्री के अनुसार वर्ष 2025-26 में बिहार को 10,066 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड रेल बजट आवंटित किया गया है, जिससे राज्य में अधोसंरचना को और गति मिलेगी। यह बजट रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण, ट्रेनों की संख्या में वृद्धि और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।


🚄 वंदे भारत से लेकर नमो भारत तक, बिहार बना रेल क्रांति का हिस्सा

रेल मंत्री ने जानकारी दी कि बिहार से अब तक 13 वंदे भारत एक्सप्रेस, 5 अमृत भारत एक्सप्रेस, और 1 नमो भारत रैपिड रेल का सफल संचालन शुरू हो चुका है। इससे राज्य के यात्रियों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक सफर का अनुभव मिल रहा है।


🚉 पटना से शुरू की गईं ये 17 प्रमुख ट्रेनें

मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2014 के बाद पटना से देश के प्रमुख महानगरों जैसे दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए 17 नई ट्रेनों की शुरुआत की गई है। रेल मंत्री द्वारा भेजे गए पत्र में इन ट्रेनों की सूची संलग्न है:

क्र.ट्रेन का नामट्रेन नंबर
1सहरसा – आनंद विहार एक्सप्रेस15529/15530
2मालदा टाउन – आनंद विहार एक्सप्रेस13429/13430
3पटना – बैंगलोर प्रीमियम एक्सप्रेस22353/22354
4जयनगर – लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस15547/15548
5नाहरलगुन – नई दिल्ली एक्सप्रेस22411/22412
6पटना – मुंबई सीएसटीएम सुविधा एसी एक्सप्रेस22355/22356
7अगरतला – आनंद विहार एक्सप्रेस14019/14020
8पटना – बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस22913/22914
9अगरतला – आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस20501/20502
10मधुपुर – आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस12235/12236
11पटना – बनासवाड़ी हमसफर एक्सप्रेस22353/22354
12आनंद विहार – मधुपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस22465/22466
13आनंद विहार – मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस22459/22460
14गोड्डा – लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस22311/22312
15लोकमान्य तिलक – सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस11015/11016
16राजेंद्र नगर – नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस22361/22362
17बापूधाम मोतिहारी – आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस

🚆 जनता को मिलेगा सीधा लाभ

रेल मंत्रालय के मुताबिक इन ट्रेनों के परिचालन से बिहार से देश के प्रमुख शहरों तक यात्रा करना पहले से आसान और सुलभ हुआ है। इससे व्यवसाय, शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा जैसी सुविधाओं तक लोगों की सीधी पहुँच बढ़ी है।


📢 अक्षर सत्ता — आपके हक़ की आवाज़, आपके शहर की खबर
अगर आपके क्षेत्र में भी रेलवे से जुड़ी कोई नई सुविधा, ट्रेन या स्टेशन विकास से संबंधित जानकारी है, तो हमें ज़रूर बताएं।

🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page
📞 संपर्क: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)

📰 अक्षर सत्ता — सच्ची खबर, सही नजरिया

Post a Comment

أحدث أقدم