अमोली, गुदमा व झांगुल पंचायतों में 22 जुलाई को होगा मतदान
बालाघाट। त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन के अंतर्गत बालाघाट जिले में नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 7 एवं 8 जुलाई 2025 को नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए गए। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक कुल 19 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके पश्चात 1 जनपद सदस्य, 2 सरपंच और 21 पंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं।
निर्विरोध निर्वाचित प्रतिनिधि:
जनपद पंचायत बालाघाट के क्षेत्र क्रमांक 1 से केवल एक ही प्रत्याशी द्वारा नामांकन भरे जाने के कारण जनपद सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। वहीं, कटंगी विकासखंड की ग्राम पंचायत धनकोषा में भी सरपंच पद के लिए एकमात्र नामांकन आने से निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ।
इसी प्रकार विभिन्न ग्राम पंचायतों में रिक्त 40 पंच पदों के लिए नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें 21 पंच पदों के लिए एक-एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन भरे जाने से उनका भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ। हालांकि बिरसा विकासखंड के 18 और परसवाड़ा विकासखंड के 1 पंच पद के लिए कोई नामांकन नहीं प्राप्त हुआ।
मतदान की तैयारी:
अब जिन ग्राम पंचायतों में एक से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं, वहां मतदान कराया जाएगा। लालबर्रा विकासखंड की ग्राम पंचायत अमोली में सरपंच पद के लिए 2 प्रत्याशी, जबकि परसवाड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत गुदमा एवं झांगुल में कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। इन सभी को निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।
ग्राम पंचायत अमोली, गुदमा एवं झांगुल में सरपंच पद के लिए मतदान 22 जुलाई 2025 को प्रातः 07 बजे से अपराह्न 03 बजे तक संपन्न होगा।
चुनाव पर्यवेक्षण की व्यवस्था:
पंचायत उपचुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवा निवृत्त अधिकारी श्री अनुप तिवारी को प्रेक्षक नियुक्त किया है। वे 7 जुलाई को बालाघाट पहुंच चुके हैं। मतदाता या अभ्यर्थी चुनाव संबंधी किसी भी जानकारी अथवा शिकायत के लिए प्रेक्षक श्री तिवारी से मोबाइल नंबर 9425150438 पर संपर्क कर सकते हैं।
📰 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 समाचार, लेख, विज्ञापन और कवरेज के लिए संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)
एक टिप्पणी भेजें