मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार की 29 योजनाओं में घोटाले का आरोप, पूर्व विधायक ने की CBI जांच की मांग

लांजी, बालाघाट | 17 जुलाई 2025: मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए लांजी क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं संयुक्त राष्ट्र क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर समरीते ने इन योजनाओं की CBI जांच की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में भारत सरकार के कैबिनेट सचिव को एक औपचारिक पत्र भी प्रेषित किया है।
पूर्व विधायक किशोर समरीते

पूर्व विधायक समरीते ने अपने पत्र में दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई 29 योजनाओं में से अधिकांश में बिना कार्य कराए ही कार्य पूर्णता व उपयोगिता प्रमाण-पत्र केंद्र को भेज दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि योजनाओं के नाम पर भारी वित्तीय गड़बड़ियों को अंजाम दिया गया है।

इन प्रमुख योजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए:

  • जल जीवन मिशन: पेयजल आपूर्ति की यह योजना कथित रूप से पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।

  • स्मॉल होल्ड पोल्ट्री योजना (पशुपालन विभाग): बिना जमीनी काम के फंड निकाले जाने का आरोप।

  • स्फूर्ति योजना (MSME मंत्रालय): बिना क्रियान्वयन के फर्जी भुगतान की बात कही गई।

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, RRP-1 और RCPLWE: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए बनी ये योजनाएं अधिकारियों-ठेकेदारों की सांठगांठ में डूबी बताई गईं।

  • आयुष्मान भारत और कौशल विकास मिशन: दोनों योजनाओं में सेवा के बदले घोटालों का आरोप।

  • बिजली मंत्रालय की योजनाएं (राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत मिशन, सौभाग्य योजना, RDSS): वितरण और विद्युतीकरण से जुड़ी इन योजनाओं में भी घोटाले का संदेह।

  • दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना: सस्ते भोजन की यह योजना सिर्फ कागजों तक सीमित बताई गई है।

  • नमामि गंगे योजना (₹2355.55 करोड़): कथित भ्रष्टाचार के चलते इसका प्रभाव नगण्य।

  • स्मार्ट सिटी योजना: ₹500 करोड़ के फर्जी भुगतान का आरोप, जमीनी काम नगण्य।

CBI जांच की मांग:

किशोर समरीते का कहना है कि यदि इन योजनाओं में CBI द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की जाती है, तो जनता का विश्वास बहाल होगा और जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई संभव हो सकेगी। उन्होंने मांग की है कि सबसे पहले प्रारंभिक अध्ययन के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक विशेषज्ञ दल मध्यप्रदेश भेजा जाए।

📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)

Post a Comment

أحدث أقدم