विधायक रोहाणी ने दी शुभकामनाएं
विधायक श्री रोहाणी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा,
“प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना एक क्रांतिकारी पहल है, जिससे हर व्यक्ति को ‘अपना घर’ मिल सके। जब मकान बन जाएं, तो हम सब आपके घर चाय पीने जरूर आएंगे।”
प्रदेशभर में 65,000 से अधिक हितग्राही लाभान्वित
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने जानकारी दी कि इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक ही दिन में प्रदेश के 65,000 से अधिक हितग्राहियों को आवासीय लाभ वितरित किए।
-
PMAY Urban 1.0 (BLC घटक) के अंतर्गत 45,000 हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया।
-
PMAY Urban 2.0 (BLC घटक) के तहत 19,541 हितग्राहियों को नए आवास निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र मिले।
जबलपुर में 747 हितग्राहियों को लाभ
निगमायुक्त के अनुसार, जबलपुर नगर निगम क्षेत्र में:
-
496 हितग्राहियों को गृहप्रवेश कराया गया।
-
251 लाभार्थियों को नए आवास निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
मौके पर मौजूद रहे नगर के वरिष्ठ अधिकारी
कार्यक्रम में अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, मनोज श्रीवास्तव, पीएमएवाई प्रभारी सुनील दुबे, उपयंत्री सिद्धार्थ दुबे, सहायक राजस्व निरीक्षक संध्या रहंगडाले सहित अनेक अधिकारीगण एवं हितग्राही उपस्थित रहे।
إرسال تعليق