पीएमश्री जेएसटी पीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर और महिला स्वास्थ्य जागरुकता पर फोकस
📍 बालाघाट, 18 जुलाई 2025 | अक्षर सत्ता
रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल द्वारा सेवा और जनजागरुकता की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए पीएमश्री जेएसटी पीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर और महिला स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा शिविर में 78 यूनिट रक्तदान कर जिला अस्पताल को मानव सेवा का अमूल्य उपहार दिया गया, वहीं लगभग 80 छात्राओं को स्वच्छता जागरुकता विषय पर शिक्षित किया गया।
🩸 रक्तदान: जीवन बचाने की मुहिम में रोटरी रॉयल का अनुकरणीय योगदान
कार्यक्रम के दौरान क्लब सदस्यों ने 'रक्तदान–महादान' के सिद्धांत को आत्मसात करते हुए सामूहिक रूप से 78 यूनिट रक्त एकत्र किया, जिसे जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को सौंपा गया। साथ ही 53 लोगों की रक्त जांच भी की गई।
“रक्तदान केवल एक दान नहीं, बल्कि किसी की ज़िंदगी बचाने का जरिया है। हमारा प्रयास है कि बालाघाट जैसे छोटे शहर में भी रक्त की कमी न होने पाए।”
को-चेयरमेन अंकित अग्रवाल और गौरव कोचर ने रक्तदान के सामाजिक और स्वास्थ्यगत लाभों को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना अत्यंत आवश्यक है।
🚺 स्वच्छता जागरुकता पर फोकस – महिला स्वास्थ्य को लेकर संवाद
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर और सीएमएचओ डॉ. परेश उपलप विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और रोटरी क्लब की इस सामाजिक पहल की सराहना की।
एक टिप्पणी भेजें